पुलिस द्वारा पऱोमा गांव में आयोजित हुआ मिशन शक्ति कार्यक्रम
बीकापुर-अयोध्या।कोतवाली अंतर्गत चौकी चौरे बाजार क्षेत्र के परोमा गांव में गुरुवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ राजेश कुमार तिवारी एवं प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय के दिशा निर्देशन में महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण महिला सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला चौपाल का आयोजन किया गया। जागरूकता चौपाल में सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना मिशन शक्ति दीदी के तहत छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, शक्ति मोबाइल ,महिला हेल्प डेस्क, महिला रिपोर्ट पुलिस चौकी परामर्श केंद्र आदि के बारे में जानकारी दी गई। साइबर क्राइम से बचाव के लिए भी जरूरी टिप्स दिया गया और जागरूक किया गया। हेल्पलाइन नंबर 1090 ,1076, 108, 112 ,181 के बारे में जानकारी दी गई। तथा छात्राओं में पंपलेट वितरण किया गया। बताया गया कि सरकार द्वारा महिलाओं से संबंधित सुरक्षा और अधिकार के लिए तमाम नियम और कानून बनाए गए हैं उनकी जानकारी रखना चाहिए तथा जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करना चाहिए। छात्राओं को किसी भी विषम परिस्थितियों में आत्मबल को मजबूत करके अपराध और उत्पीड़न का विरोध करने का टिप्स दिया गया। महिला जागरूकता चौपाल में महिला आरक्षी सुमन यादव, रिचा सिंह, कॉन्स्टेबल गौरव पाल आदि शामिल रहे।
What's Your Reaction?